हम अपनी वेबसाइट पर जो भी शेयर करते हैं, और यहाँ से आपको क्या जानकारी मिलेगी ये हमारी प्राइवेसी पालिसी आप को समझने में मदद करेगी। अगर आप हमारी वेबसाइट www.frogpitara.com का प्रयोग करते हैं तो privacy policy का पालन करना होगा नहीं तो मुझे आपको ब्लॉक करने का पूरा अधिकार होता है।
Main Apni Website Par Kya Jaankari Share Karta Hoon
1. विभिन्न देशों से जुड़े रोचक तथ्य।
2. देश-विदेश की अजीबो गरीब घटनाएँ।
3. स्वाथ्य से जुडी जानकारियां एवं उनसे जुड़े उपाय।
4. योग।
5. नयी टेक्नोलॉजी के बारे में।
6. दुनियां की खबरें।
Main Aapke Liye Kya Kar Sakta Hoon
1. मैं आपके लिए जो भी जानकारी शेयर करता हूँ। आप उसके बारे में मुझे कमेंट कर के बता सकते हैं। मेरा अनुभव कैसा है और मुझे इससे प्रोत्साहन मिलेगा।
2. हमारी वेबसाइट पर अगर आप को जो पोस्ट गलत नजर आती है आप मुझे contact us पर सूचित कर सकते हैं। मैं उसे सुधारने की पूरी कोसिस करूँगा।
3. हमे अपनी वेबसाइट पर किस प्रकार की जानकारी शेयर करनी चाहिए आप अपने सुझाव देकर हमारी मदद कर सकते हैं। जिससे हम अपने विज़िटर्स के लिए कुछ बेहतर कर सकें।
Frogpitara ko kaise Use Kare
1. आप किसी भी तरह की कोई गलत कमेंट न करें।
2. हम जिस प्रकार का पोस्ट करते हैं, आप उस पोस्ट से सम्बंधित कमेंट करें।
3. आहार आपको मेरी वेबसाइट से कोई शिकायत है तो मुझे डायरेक्ट मैसेज करें (contact us) और मुझे अवगत कराएं।
4. कमेंट बॉक्स में किसी भी प्रकार के गलत शब्दो का इस्तेमाल बिलकुल न करें।
Third Party Link
आप हमारी परमिशन के बिना किसी दूसरी वेबसाइट का लिंक हमारी वेबसाइट पे न शेयर करें। जरुरत पड़ने पर कर सकते हैं, अनावश्यक लिंक न शेयर करें नहीं तो आपकी कमेंट को पब्लिश नहीं किया जाएगा।
यदि आपको लिंक पोस्ट करने की जरुरत पड़ती है तब आप कर सकते हैं।
Cookies
कूकीज एक बहुत ही छोटा फाइल होता है। जो ब्राउज़र का उपयोग करते हैं उसे हमारे कंप्यूटर के हार्ड ड्राइव में सेंड कर देती है। हम अपनी वेबसाइट के फ्यूचर के लिए कूकीज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Change Privacy Policy
Frogpitara का प्राइवेसी पालिसी हम कभी भी बदल सकते हैं। जब हम बदलेंगे तब आपको इसका नोटिफिकेशन दे दी जाएगी।
Terms And Conditions
हम उम्मीद करते हैं आप www.frogpitara.com की प्राइवेसी पालिसी का पालन करेंगे।
All Rights Reserved
इस वेबसाइट की किसी भी सूचना का आप बिना अनुमति इस्तेमाल नहीं कर सकते।