Rishabh Yadav, आप बहुत ही लगनशील तथा कर्मठ व्यक्तित्व के शाशाक्त युवा हैं! आप कानपूर यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र हैं, तथा आपको नए लोगों से मित्रता करना और ब्लॉग्गिंग करना अत्यंत रुचिकर लगता है!
About Us
आप सभी का दिल से स्वागत है, frogpitara.com में! हम सब की इस प्यारी सी ज्ञानसे भरपूर वेबसाइट का मकसद ज्यादा से ज्यादा दुनिया भर से जुडी ढेर सारी रोचक जानकारियों और सत्य तथ्यों को आप सभी पाठकों तक पहुँचाना है, वो भी हमारी मात्रभाषा हिंदी में! यह न सिर्फ आपके ज्ञान को ही बढ़ेगा बल्कि इस वेबसाइट के माध्यम से ज्ञान अर्जित करके आप खुद को और अपने देश को गौरान्वित करेंगे, आप सभी पाठकों से यही एक निवेदन है की इस वेबसाइट के बारे में अपने सभी इष्ट मित्रों को जरुर बताएं, ताकि वे भी आप पर गर्व कर सकें! धन्यवाद!
0 comments: